गैजेट डेस्क। टेक्नोलॉजी में हमेशा आगे रहने वाला चीन अब रेस्टोरेंट से लेकर सुपरमार्केट तक हाईटेक हो चुका है। यहां पर ऐसी हाईटेक टेक्नोलॉजी का यूज किया जा रहा है, जिसके चलते मैन पावर भी खत्म हो रहा है। चीन में 98% लोग फोन पर इंटरनेट यूज करते हैं। शंघाई के robot.he रेस्टोरेंट में कस्टमर को फूड सर्व करने के लिए रोबो बॉक्स का यूज किया जाता है। फूड रेडी होने के बाद उसे रोबो बॉक्स में रखकर एक स्पेशल ट्रैक पर रख दिया जाता है। जिसके बाद ये खुद कस्टमर के पास पहुंचकर डिलिवरी करता है। इंडिया में डिजिटल पेमेंट का कल्चर धीरे-धीरे बढ़ रहा है, लेकिन चीन में इसे सालों से यूज किया जा रहा है।
यहां के सुपरमार्केट में सेल होने वाले किसी भी प्रोडक्ट को ऐप की मदद से चेक किया जा सकता है। यानी खाने के कोई प्रोडक्ट सुपरमार्केट में कब आया। इसे कब पैक किया गया था। कितने टेम्परेचर पर रखा गया है। वहीं, सुपरमार्केट में यदि कस्टमर कोई ऑनलाइन ग्रॉसरी का ऑर्डर करता है तब महज 30 मिनिट में उसकी कस्टमर को डिलिवरी हो जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link