सोनभद्र-6 फरवरी को जनपद सोनभद्र में होने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का विशाल धरना प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जोस् भरने आये प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव/राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर सिंह ने राबर्टसगंज में प्रेसवार्ता किया और इस दौरान बताया कि
6 फरवरी को किसानों बेरोजगारों नौजवानों की समस्या को लेकर रावटसगंज मुख्यालय पर बसपा का विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
रामगोपाल निहायत बदतमीज किस्म का भारतीय राजनीति में सबसे गंदा आदमी है प्रोफेसर क्या यह प्राइमरी स्कूल का टीचर भी बनाने के लायक नहीं है।वहीं प्रसपा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि 6 फरवरी को विशाल कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर रखा गया है जिसमें हजारों से ऊपर संख्या होगी और उत्तर प्रदेश में सपा- बसपा का गठबंधन को ठग बंधन बताया।वही आगे बताया कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुकाबले में कोई अन्य पार्टी सामने है ही नहीं है किसी पार्टी में कोई दम नहीं है।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव/राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर सिंह ने आज राबर्टसगंज में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 6 फरवरी को किसानों बेरोजगारों नौजवानों की समस्या को लेकर रावर्टसगंज मुख्यालय पर प्रसपा का विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें बेरोजगारों नौजवानों की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर उठाया जाएगा। वहीं रामगोपाल के बारे में बताया कि राम गोपाल प्रधानमंत्री के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं, प्रधानमंत्री उनके पार्टियों में आते हैं तो भाजपा की “बी” टीम कौन है और भारतीय जनता पार्टी के साथ कौन है पूरे देश की जनता जानती है। जब बिहार में महागठबंधन बना तो नेता जी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बन गए थे यही रामगोपाल थे कि इनके बेटे और बहु सीबीआई के शिकंजे में फंसे हुए थे जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के दबाव में वह गठबंधन खत्म करा दिए ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के साथ अगर कोई है तो राम गोपाल है और भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर उन्होंने समाजवादी पार्टी को तोड़ा है और समाजवादी पार्टी को खत्म करने की सुपारी लिया हुआ है।रामगोपाल निहायत बदतमीज किस्म का भारतीय राजनीति में सबसे गंदा आदमी है प्रोफेसर क्या यह प्राइमरी स्कूल का टीचर भी बनाने के लायक नहीं है। एक नेता जी की मैनपुरी को छोड़कर सभी सीटों पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी । सपा बसपा जो गठबंधन बना हुआ है वह सीबीआई के डर से भारतीय जनता पार्टी के डर से बना हुआ है ।