कश्मीर में मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- बजट सुनकर लटक गया था विपक्ष का चेहरा

[ad_1]


नेशनल डेस्क, जम्मू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के लिए 12000 करोड़ की परियोजनाओं की नींव रखी। इनमें 480 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने लद्दाख यूनिवर्सिटी का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री ने लेह और जम्मू में रैली को संबोधित किया।प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका 11वां कश्मीर दौरा है। मोदी के दौरे से पहले अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर लिया गया।

बजट पेश करने के बाद लटक गया था विपक्ष का चेहरा : पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कमेंट करते हुए कहा कि जब वित्त मंत्री बजट पढ़ रहे थे तो विपक्ष का चेहरा लटक गया था। वो अपना होश गवां बैठे थे। मोदी ने कहा किचुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी को कर्ज माफी का बुखार चढ़ जाता है।कांग्रेस पार्टी की नीयत कभी किसानों को कर्ज से मुक्त करने की रही ही नहीं, किसानों के नाम पर कांग्रेस हमेशा बिचौलियों की जेब भर्ती आयी है।

– लेह में प्रधानमंत्री ने कहा कि बिलासपुर-मनाली-लेह लाइन का निर्माण पूरा होने पर दिल्ली से लेह की दूरी काफी कम हो जाएगी। इससे पर्यटन क्षेत्र को भी फायदा होगा। मोदी ने नौ मेगावॉट की डाह जलविद्युत परियोजना और 220 किलोवॉट के श्रीनगर-ऑल्सतेंग-द्रास-करगिल-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम का लोकार्पण किया। 2014 में मोदी ने ही इस परियोजना की नींव रखी थी।

संरक्षित क्षेत्र में सैलानी अब 10 की बजाय 15 दिन रह सकेंगे

मोदी ने टूरिस्ट और ट्रैकर के लिए नए मार्ग का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा- करगिल और लद्दाख में पिछले साल तीन लाख सैलानी आए। उन्होंने लेह-लद्दाख के संरक्षित क्षेत्र में परिमिट से रहने की अवधि 10 दिन से बढ़ाकर 17 दिन कर दी।

मोदी ने एम्स का शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री ने विजयपुर और अवंतीपोरा में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की आधारशिला रखी। हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने कश्मीर में एम्स बनाए जाने को मंजूरी दी थी। मोदी ने जम्मू में भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के उत्तरी रीजनल सेंटर की नींव रखी। वे 400 किलोवॉट की जालंधर-सांबा-राजौरी-शोपियां-अमरगढ़ (शोपियां) ट्रांसमिशन लाइन का भी लोकार्पण करेंगे। मोदी चिनाब नदी पर 1640 मीटर के डबल लेन पुल की आधारशिला भी रखेंगे। इस पुल के बनने के बाद सजवाल और इंद्री पट्टियां के बीच की दूरी 47 किलोमीटर से घटकर पांच किलोमीटर हो जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


PM Modi lays foundation stone of two hydro-power projects & two AIIMS in Jammu

[ad_2]
Source link

Translate »