दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज ने फेंकी ऐसी गेंद, समझ नहीं सका बल्लेबाज

[ad_1]


स्पोर्ट्स डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे में पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान द्वारा बैटिंग के दौरान अपशब्द के इस्तेमाल का वीडियो वायरल हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे में बैटिंग के दौरान पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान द्वारा गालियां देने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। तेज गेंदबाज कगीसो रबादा की एक शॉर्ट गेंद फखर जमान को जा लगी। जमान इस गेंद के उछलने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन यह पिच होने के बाद उतनी नहीं उछली और जमान के शरीर से जा टकराई। इस गेंद को लेकर जमान ने अपनी निराशा जताते हुए साथी बल्लेबाज से कहा, स्लो हो गया। यार वो 140 है, स्लो आ रहा है।

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
बता दें कि ओपनर क्विंटन डी कॉक (83) के तूफानी अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पांचवे वनडे में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से जीत ली। पाकिस्तान ने ओपनर फखर जमान (70) के शानदार अर्द्धशतक और आठवें नंबर के बल्लेबाज इमाद वसीम की नाबाद 47 रन की आक्रामक पारी से 50 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन बनाए लेकिन यह स्कोर मेजबान टीम को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था। दक्षिण अफ्रीका ने 40ओवर में तीन विकेट पर 241 रन बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


stump mic caught opening batsman fakhar zaman using a cuss word

[ad_2]
Source link

Translate »