*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरहर मोड़ के पास मोटरसाइकिल और डम्फर की भिड़ंत जो जिसमे मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पिपरहर मोड़ के पास एक बाइक डम्फर से पास ले रहा था कि डम्फर से टकरा गया।जिसमें दो लोगो को चोटे आई राहगीरों की सूचना पर पहुंची 100 पुलिस ने चंद्रबली यादव 50 वर्ष को एन टी पी सी के धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज जारी हैं और दूसरे को निजी अस्पताल में इलाज करके छोड़ दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal