मंधाना ने 6 साल पहले वनडे में डेब्यू किया, पिछले एक साल में करियर के 48% रन बनाए

[ad_1]


खेल डेस्क. भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को 8 विकेट से जीत हासिल करने के साथ ही न्यूजीलैंड में 24 साल बाद वनडे सीरीज अपने नाम की। भारत की इस जीत में 90 रन की नाबाद पारी खेलने वाली स्मृति मंधाना ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले वनडे में शतक लगाया था। मंधाना ने वनडे में अब तक 1772 रन बनाए हैं। इसमें से 864 रन उन्होंने पिछले एक साल के दौरान बनाए।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे से किया था डेब्यू
मंधाना ने 10 अप्रैल 2013 को अहमदाबाद में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अंतरराष्ट्रीय वनडे में डेब्यू किया था। वे तब से अब तक 46 वनडे खेल चुकी हैं। इनमें से उन्होंने 42.78 की औसत और 84.01 के स्ट्राइक रेट से 1797 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले एक साल के दौरान 14 वनडे खेले। इसमें उन्होंने 78.54 की औसत और 93.70 के स्ट्राइक रेट से 864 रन बनाए। इस हिसाब से उन्होंने अपने कुल वनडे रन में से 48 फीसदी पिछले एक साल में बनाए।

मंधाना वनडे की दूसरी भारतीय टॉप स्कोरर

मंधाना वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे जया शर्मा हैं। जया ने 2002 से 2008 के दौरान 72 अंतरराष्ट्रीय वनडे खेलकर 31.36 की औसत से 2039 रन बनाए थे। वहीं मंधाना के 45 पारियों में 43.21 की औसत से 1772 रन हैं। वे जया से सिर्फ 267 रन पीछे हैं। वे मौजूदा औसत से खेलती रहीं तो अगली 6-7 पारियों में जया को पीछे छोड़ सकती हैं।

आईसीसी ने चुना है महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर

मंधाना ने हाल ही में आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता। मंधाना को वनडे टीम ऑफ द ईयर में भी शामिल किया गया है। 22 साल की मंधाना को टीम में बतौर ओपनर शामिल किया गया है। वे आईसीसी वनडे वुमन्स रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं। उनसे ऊपर तीसरे नंबर पर भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Smriti Mandhana debuted in ODIs six years ago, scored 48% of career in the last one year


Smriti Mandhana debuted in ODIs six years ago, scored 48% of career in the last one year

[ad_2]
Source link

Translate »