
मोरवा पुलिस ने 30 टन कोयला लोड हाईवा जप्त
कर की  कार्रवाई
सिंगरौली (मोरवा) एनसीएल कि निगाही परियोजना खदान से कोयला लोड हाईवा ले कर चितरंगी क्षेत्र की ऒर भाग रहे तीन कोयला चोरो को मोरवा पुलिस ने घेराबंदी कर अपने गिरफ्त में लिया है।
एसपी हितेश चौधरी एवं के एएसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन में मुखबिर कि सूचना पर टीआई नरेंद्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों राजकुमार गुप्ता अखिलेश यादव शिवा यादव निवाशी शक्तिनगर अनपरा के विरुद्ध धारा 379, सी 414, 34 के तहत मामला दर्ज कर चालान किया है
इस कार्रवाई में विजय शंकर दूबे सतीश दीक्षित राहुल सिंह राजेश द्विवेदी विष्णु रावत सुनील मिश्रा शामिल रहे।		
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					