@भीमकुमार
दुद्धी।। अमवार चौकी क्षेत्र के कोरची गांव मे एक युवक शिवबालक20 पुत्र सोहर खरवार निवासी (ओखरियादामर टोला) कोरची ने महुआ के पेड़ से लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। सुबह परिजनो ने जब शव को पेड़ से लटकटा देखा तो कोहराम मच गया| ग्रामिणो ने इसकी सुचना चौकी इंचार्ज सर्वानन्द यादव को दिया जिससे मौके पर पहुच कर चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमास्टम के लिये दुद्धी भेज दिया|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal