@भीमकुमार
दुद्धी ।कोतवाली क्षेत्र के लऊवा नदी कन्हरेश्वर मंदिर के पास बुधवार को पिकप और बोलेरो में भिड़ंत हो गई जिससे बोलेरो के हेडलाइट सहित अन्य अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए जबकि पिकप का भी अगला हिस्सा कुछ क्षतिग्रस्त हो गई ।बताया जाता हैं कि पिकप मिर्जापुर से दुद्धी की तरफ आ रही थी जबकि दुद्धी से बोलेरो कुछ ही दूरी पर लऊआ नदी पहुचीं थी कि पिकप से भीड़ गई जिससे बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई ।सूचना पाकर कोतवाली पुलिस के एस आई रामबचन यादव मय फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर पिकप ड्राईवर को कोतवाली लाकर पूछताछ कर रही ।पुलिस ने बताया कि पिकप विंढमगंज थाना क्षेत्र के हुमेलदोहर निवासी की है जबकि बोलेरो कनहर सिंचाई विभाग के खण्ड 4 के कैशियर की बताई गई हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

