डाला/ सोनभद्र(गिरीश तिवारी)चोपन चेयरमैन की हत्या के बाद स्थानीय नगर वासियों ने कैडिंल मार्च निकाल कर दी गई श्रद्धाजंलि और दो मिनट का मौन रखा गया साथ ही हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मॉग की है|
जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व खेल मैदान में गोलीयों से छलनी कर चोपन चेयरमैन की हत्या कर दी गई,पुलिस की शिथिलता के कारण अब तक खुलासा नही हो पाया चोपन चेयरमैन अच्छे व्यक्तिव के कारण उनकी हर दिलों की पहचान बनी हुई थी|कैडिल मार्च नगर वासियों ने नम आखों से चुडी गली से शुरुवात कर पूरे नगर में चक्रमण किया गया,कैडिल मार्च में छोटे-छोटे बच्चे पुरुष नौजवान हाथों में कैंडिल सीने पर स्व इम्तियाज की तस्वीर लगा कर भ्रमण किया और जब तक सुरज चॉद रहेगा इम्तियाज तेरा नाम रहेगा के नारों से आवाज को बुलंद किया|इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में डाला पुलिस मौजूद रही|इस दौरान सपा जिला सचिव आमिल बेग,सदर गुलाम मुस्तफा,शमशेर अली, मंगल जायसवाल, राजू दुबे, अजय तिवारी,अनिकेत श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, हरिओम कुशवाहा, संजय, मनोज,अशोक, इरसाद, आफताब, मेराज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
