केकराही/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)रॉबर्ट्सगंज
कोतवाली अंतर्गत गौरी गांव निवासी श्याम सुन्दर विश्वकर्मा का 6 वर्षीय बालक प्रीतम जो कठ पूर्वा गांव के पास से सड़क पार करके अपने माँ के पास जा रहा था की मिर्जापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट मे आ गया जिससे बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी सूचना पाकर मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने शव को कव्जे में लेकर पी एम की कार्यवाही शुरू कर दी
स्याम सुन्दर का घर सड़ क से 50 मीटर ही दूरी पर गौरी गांव में पड़ ता है
उधर बोलेरोमे चार लोग सवार थे ग्रामीणों के अनुसार ड्राइबर व एक बच्चे को भी बोलेरोके पलट जाने पर चोट आयी है जिनको जिला अस्पताल उपचार हेतु ले जाय गया है बोलेरो इतनी रफ्तार में थी की दुर्घटना को बचाने में पलट गयी जिसका नम्बर u p 64/2045
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

