घोरावल/सोनभद्र (अनुराग कुमार) मुक्खा फाल में डूबे युवक का शव उतराया,पुलिस मौके पर।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुक्खा फाल स्थित जलाशय में डूबा गत बुधवार को डूबा हुआ युवक पानी के ऊपर उतराया हुआ देखा गया।आज सुबह कुछ लोगों ने पुलिस को दी सूचना जिसपर पुलिस मौके पर पहुच कर आगे की कार्यवाही में जुटी।बताते चलें कि गत दिनों प्रवीण उर्फ छोटू विश्वकर्मा उम्र 16 वर्ष पुत्र रामअवध विश्वकर्मा निवासी परसिया मुक्खा फाल में नहाते समय डूब गया था जिसको पुलिस व परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन उसका पता नही चला।उसका शव आज सुबह पानी के ऊपर देखा गया मौके पर पुलिस भी पहुची।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
