अनपरा सोनभद्र।पूर्वान्चल विधुत वितरण निगम लिमटेड के विधुत वितरण खण्ड पिपरी के अवर अभियंता विमलेश कुमार सिंह बने एसडीओ कर्मचारियों ने मिष्ठान वितरण कर ख़ुशी का किया इजहार ।बताते चले की अवर अभियंता विधुत वितरण खण्ड पिपरी विमलेश सिंह अनपरा परिक्षेत्र में विधुत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाते थे जिससे विधुत उपभोक्ता बड़े ही सुकून से विधुत का लाभ उठाते थे।गौरतलब है कि अवर अभियंता विमलेश सिंह विधुत वितरण खंड पिपरी सोनभद्र को पूर्वान्चल विधुत वितरण निगम लिमटेड के पूर्ब प्रबंध निदेशक डॉक्टर काजल ने विधुत चोरी रोको अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने पर प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया था।इस अवसर पर शम्भूनाथ,जगजीवन राम,अखिलेश सिंह,संतोष तिवारी ,समाज सेवी संजय पाठक,प्रवीण सिंह,सुनील सिंह,राजकुमार प्रजापति,रमेश पनिका,पवन कुमार गुप्ता,अभिषेक पांडेय अशोक कुमार,समाज सेवी दिनेश सिंह ने मिष्ठान वितरण का ख़ुशी जताई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
