@भीमकुमार
दुद्धी। बभनी ब्लाक के बभनी गाँव मे सी सी रोड बनाने को लेकर करीब 6 लाख रुपये गबन करने का आरोप सही निकला। बताया जाता है कि जिला पंचायत सोनभद्र से 2015-16 में पुरानी बाजार स्तिथ मस्जिद से प्राथमिक विद्यालय बभनी तक का सी सी रोड का निर्माण दिखा कर 5 लाख 99 हजार 861 रुपये विभाग के अवर अभियंता व ठेकेदार द्वारा हड़प लिया गया जब कि मौके पर कोई सड़क का कार्य नही हुआ है। इस प्रकरण की जांच के लिए सपा के वरिष्ठ नेता सोबरन सोनवन ने तहसील दिवस में 3 अक्टूबर 18 को दिया था। जिसके जांच में विकास खण्ड अधिकारी बभनी को दिया गया था। जो जांच के दौरान बीडीओ ने बताया को मौके पर कोई निर्माण कार्य नही मिला है। सोबरन सोनवान ने कहा कि जांच की रिपोर्ट आर टी आई के तहत मांगी गई थी जिसमें यह रिपोर्ट मिला कि कोई कार्य नही हुआ है। इस तरह करीब 6 लाख रुपये का गबन कर लिया गया जिसका कोई अभी तक अता पता नहीं है। उन्होंने अधिकारियों ने अपील किया है कि ऐसे भ्रष्ठ अधिकारी व ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई किया जाए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
