लखनऊ ।लखनऊ पुलिस लाइन में आरआई की मनमानी के चलते सिपाहियों में बड़ी नाराजगी और आक्रोश
रात 8:00 बजे की गणना में नहीं मिले 158 सिपाही।
गणना में गैरहाजिर रहने वाले 158 सिपाही की लिखी गई रपट यानी गैरहाजिर किए गए
अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही प्रथा में रात 8:00 बजे पुलिस लाइन में गणना का है नियम
पुलिस लाइन में ड्यूटी के बाद लौटे सिपाही के लिए ना तो बैरेक की व्यवस्था, ना खाने पीने की। ऐसे में ड्यूटी के बाद घर जाता चला जाता है सिपाही
ड्यूटी के बाद रात 8:00 बजे से पहले घर जाने के एवज में गणना मुंशी लेता है सिपाहियों से सुविधा शुल्क
सुविधा शुल्क के बावजूद रपट लिखे जाने से सिपाहियों में नाराजगी
गैरहाजिर किए गए 158 सिपाहियों ने लिया वापसी ना कराने का फैसला
गैरहाजिर किए गए सिपाहियों के साथ कई अन्य सिपाही भी आए विरोध में साथ
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal