मारकुंडी सलखन के पंडालो में स्थापित देबी देवताओं श्रद्धालुओं ने बलुई बंधी के जलाशय में किया विसर्जन!
गुरमा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)थर थर काँपत बा पऊवाँ कैसे करी हम बिदाई ए माई.. के गीत पर शारदीय नवरात्र मेंपंडालो में स्थापित देबी देवताओं की प्रतिमाओ को श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ नम आँखों से बिदा कर जलाशायो में विसर्जन कर मंगलकामना का आशीर्वाद मागा
और अगले वर्ष जल्द आने की कामना की इसी प्रकार से मारकुंडी सलखन के नवरात्र मे पंडालो मे स्थापित देबी देवताओं के प्रतिमाओ को बलुई बंधी मे गाजे बाजे के साथ नम आँखों से विसर्जन किया गया।
मारकुंडी के स्थापित पंडाल मे परम पूज्य श्री गणेश कार्तिकय ज्ञान के माता सरस्वती समेत जगत जननी माँ दुर्गा की प्रतिमाओ का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरमा चौकी प्रभारी जयशंकर राय मय फोर्स के साथदेख रेख वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग से वाहनो पर रख कर गाजे बाजे के साथ बलुई बंधी पहुँच कर विसर्जन कर माता से मंगल कामना का आशीर्वाद माँगा और पुनःअगले वर्ष आने का आह्वाहन किया।इस अवसर ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता,माँ दुर्गा पुजा समिति के संरक्षक रामश्रय भारती,संजय चौबे,सुरेश गुप्ता,विनय गुप्ता, राजकुमार मिश्र,अशोक कुमार, ज्ञानचद्र अग्रहरी,कल्लु अग्रहरी, श्यामानन्द,गौतम शर्मा,आदि श्रद्धालु मौजूद रहे!!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

