चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)असत्य पे सत्य की जीत बुराई पे अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व विजयादशमी रावण वध उपरान्त आज एकादश को प्रभु श्री राम के अयोध्या आगमन पर भरत मिलन के तर्ज पे आज शाम 8 बजे चोपन बैरियर स्थिति सोन पुल के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एक छोर से भब्य झाँकी श्री राम माता जानकी और लखन लाल सहित राम भग्त हनुमान जी की आई तो एक तरफ से अनुज भरत जी शत्रुधन जी आये और इस प्रकार चारों भाइयों का मिलन हुआ ।
जिस दौरान पूरा वातावरण जय श्रीराम के नारो से उदघोष होकर गूँजमान हो गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले के सदर विधायक भूपेश चौबे ने सर्वप्रथम आरती कर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया साथ मे महानंद पांडेय,कोमल सिंह ने भी आरती की तत पश्चात चोपन बैरीर रामलीला समिति के अध्यक्ष अजय सिंह ने रघुनाथ की आरती पूजन किया।
जिसके बाद कार्यक्रम में आये क्रमशः विश्वहिंदू परिषद प्रांतीय सत्संग प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी आंनद अग्रवाल, संजू त्रिपाठी, समाज सेवी विद्याशंकर पांडेय,
जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद,युवा मोर्चा भजपा जिलाध्यक्ष विशाल पांडेय,भजपा नेता राजा मिश्रा ,संजय जैन, सुनील सिंह,अमर शर्मा,हिन्दू युवावाहिनी जिला उपाध्यक्ष राकेश उपाध्याय,सत्यप्रकाश तिवारी ,अमित अग्रवाल,सुरेश जायसवाल सहित इत्यादि लोगों पूजन अर्चन किया कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश मोदनवाल, महेंद्र केशरी, प्रवीण सिंह श्याम बाबू पटेल विनोद निषाद सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं ने पूजा कर कार्यक्रम को सम्पन्न कराया ।
इस दौरान स्थानीय थाने के थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, मनेश शंकर द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, अस्वनी सिंह ,प्रदीप राय सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने शान्ति ब्यवस्था और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
पूरे कार्यक्रम में नगर के आस पास के लोगों का हुजूम उमड़ा रहा महिलाओं ने भी भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

