रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) रेणुकूट चेयरमैन के आदेशानुसार वार्ड 5 रेलवे स्टेशन के पास बने अग्रवाल धर्मशाला के सामने मेन रोड के पटरी खाला ऊँचा एवं गंदा देख इंटर लॉकिंग बिछवा धर्मशाला के सामने सुंदरी कारण करवाया जा रहा है।रेनुकूट सहर को स्वच्छ औऱ सुंदर बनवाने का प्रयास कर रहे है।उनके इस अच्छे कार्य से लोगों में खुशी की लहर है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

