– स्थानीय पुलिस बन विभाग के सहयोग से पकङ कर कन्होरा के जंगल में छोङा गया ।
गुरमा /सोनभद्र (मोहन गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुन्डी अगोरी स्टेशन के समीप विशाल अजगर सर्प निकलने से यात्रीओ में हङकम मोच गया ।
मंगलवार दिन आठ बजे के लगभग अगोरी स्टेशन के समीप झाङी से निकल कर स्टेशन के प्लेट फार्म पर आ गया था।यात्रा के दौरान यात्रीओ की नजर अजगर पङ गयी अजगर देख यात्रीओ में हङकम मच गया ।जिसकी सुचना स्टेशन मास्टर पुलिस समेत बन विभाग को देदी।मौके पर पहुची पुलिस और बन विभाग के अथक प्रयास से अजगर को पकङ कर कन्हौरा के जंगल में छोङ दिया गया ।तब जाकर यात्री समेत स्टेशन के सम्बन्धित कर्मचारी राहत की सांस ली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
