विण्ढमगज/सोनभद्र(प्रभात कुमार) क्षेत्रीय विधायक हरीराम चेरो ने विंढमगंज के इलाके के दर्जनों गांवो में फीता काटकर राम लीला व दुर्गा पुजा मंडप का उद्घाटन बीती रात किया।
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीते रात रामलीला व दुर्गा पूजा कार्यक्रम विभिन्न गांव में आयोजित किए गए है ।जिसमें जाता जुआ के बेरहवाटोला , बोम, हरपुरा, बैरखंड , केवाल मुडीसेमर आदि जगहों पर पूजा अर्चना करके रामलीला दुर्गा पूजा मंडप शुभारंभ किया
और अपने संबोधन म उन्होंने कहा कि श्री राम का पूरा जीवन मूल्यों पर आधारित था रामायण हमें असत्य पर सत्य की विजय के बारे में शिक्षा देता है रामलीला हमें जीवन जीने की कला सिखाता है
विधायक ने कार्यक्रम आयोजित राशि एवं उस गांव में तीन आरओ प्लांट श्मशान घाट छठ घाट पीने हेतु हैंड पंप आदि विकास कार्यों का आश्वासन भी सौगात के रूप में देने की बात कहा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राम सुरेश कुशवाहा कार्यालय सचिव श्याम बिहारी,ल विधायक सचिवअरुण पांडे विधायक मीडिया प्रभारी रवि सिंह,श्री सुरेन्द प्रताप सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा पूर्व ग्राम प्रधान गोपाल ध्यान चंद ग्राम प्रधान बोम, कृष्णा यादव उदय पाल ग्राम प्रधान बैरखंड अमर सिंह थाना विंढमगंज के एसआई चिंतामणि सहित अन्य गणमान्य व ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


