खलियारी/सोनभद्र(रविकांत पाण्डेय)पन्नूगंज थाना क्षेत्र के नेवारी गांव की दो बच्चे की माँ अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी और लौटकर आने पर परिजनों के बीच में कहा की मै अपने प्रेमी के साथ ही रहूँगी।
घटना 8 जुलाई 2018 की है। नेवारी गांव की दो बच्चे की माँ रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगाढ निवासी प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी घटना की सूचना पीडीत पति रायपुर थाने में किया तो रायपुर पुलिस के दबाव में दोनो प्रेमी युगल आए और एक दुसरे के साथ रहने की ज़िद करने लगे तो पुलिस ने दोनो पक्ष के मौजूदगी में प्रेमी जोङे को आजाद कर दिया। तो प्रेमी जोङे के परिजनों ने मील बैठकर पति पत्नी के पूर्व के संबंध को विच्छेदित करने व प्रेमी- प्रेमिका को आपस में पति-पत्नी का संबंध बनाए रखने के लिए आपसी समझौता की लिखा-पढ़ी किए और सेन्दूर भी प्रेमी द्वारा अपने प्रेमिका को पहनाया और प्रेमीका को पत्नी अपनाकर साथ ले गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
