पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर के स्थानीय कस्बा इन दिनों बिजली के लिये मोहताज हो गया है जैसे ही नधिरा सब स्टेशन बिजली बाहाल होती है नधिरा से म्योरपुर तक लगे जर्जर तार कहि न कही टूट कर गिर ही जाता आज किरीब 8.35 पर जैसे ही लाईन आयी पंकज वीडियो के दुकान के ठीक सामने 440 एलटी लाईन की तार टूट कर गयी सयोग अच्छा था कि कोई नही था नही कोई बड़ी धटना से इनकार नही किया जा सकता गांव के लोग बिजली सप्लाई बन्द करने के लिये नधिरा सब स्टेशन पर फोन लगा रहे थे लेकिन फोन नही लग रहा था किसी ने एसएसओ मनीष गुप्ता को फोन कर घटना का सूचना दिया तब जाकर एलटी लाइन बन्द हुई वही कस्बा के उपभोगता अनिल तिवारी,केदार रावत,शम्भू सिंह,पूर्व प्रधान सरफुद्दीन सिद्धिक्की,ने बिजली विभाग के अवर अभियंता राजीव वर्मा का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द आपूर्ति बाहाल कराने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
