-अवैध बालू भंडारण में 150 ट्राली से अधिक बालू सीज,3 लोगो पर मुकदमा दर्ज,
-पूर्व में दो दिन पहले 400 ट्राली अवैध बालू सीज किया गया था,जिसमे 14 लोगो पर हुआ था मुकदमा दर्ज।
-खनन माफियाओं में मचा हड़कम्प।
-पूर्व में लाखों रुपये है लगा चुके है चुना खनन माफिया।
सोनभद्र(सीके मिश्रा)घोरावल कोतवाली इनके में लगातार अवैध बालू माफियाओ के खिलाफ प्रशासन का डंडा चल रहा है जिससे खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है।
इसी क्रम में आज क्षेत्र के तीन स्थानों अवैध बालू भंडारण को लेकर छापेमारी किया गया,जिसमे 150 ट्राली से अधिक अवैध बालू सीज किया गया।
वही कार्यवाही के बाद घोरावल एसडीएम राजकुमार ने बताया कि लगातार अवैध खनन व भंडारण को लेकर शिकायते मिल रही थी जिसको लेकर
कार्यवाही की जा रही है आज घोरावल इलाके के तीन जगहों पर छापेमारी की गई जिसमें 150 ट्राली से अधिक अवैध वाली भंडारण पकड़ा गया जिसके अंतर्गत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।वही एसडीएम ने ये भी बताया के इसके पहले दो दिन पूर्व हुई कार्यवाही में 14 लोगो के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया था और 400 ट्राली से अधिक अवैध बालू पकड़ा गया था साथ ही दो ट्रैक्टर भी बरामद किया गया था।यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी।
जानकारी के अनुसार अवैध बालू भंडारण को लेकर मिली शिकायत के मद्देनजर उपजिलाधिकारी राजकुमार सीओ सिटी विवेकानंद तिवारी,खनन सर्वेक्षक योगेश शुक्ला ने शिवद्वार क्षेत्र में आज छापेमारी किया।जिसमे भारी मात्रा में अवैध बालू भंडारण पकड़ा गया।
अवैध भंडारण को लेकर सर्वेक्षक योगेश शुक्ला ने कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसमे बरौधी गांव में अवैध बालू पाये जाने पर रणजीत सिंह,गावकुंडा में स्थित गंगेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज में 423 घन मीटर अवैध बालू भंडारण पर कॉलेज संचालक पर व विद्याशंकर पुत्र विश्वनाथ निवासी पुरना के क्षेत्र में 120 घन मीटर अवैध बालू पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी गयी।अवैध बालू भंडारण को लेकर हुई छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा।
वही कार्यवाही के बाद घोरावल एसडीएम राजकुमार ने बताया कि लगातार अवैध खनन व भंडारण को लेकर शिकायते मिल रही थी जिसको लेकर
कार्यवाही की जा रही है आज घोरावल इलाके के तीन जगहों पर छापेमारी की गई जिसमें 150 ट्राली से अधिक अवैध वाली भंडारण पकड़ा गया जिसके अंतर्गत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।वही एसडीएम ने ये भी बताया के इसके पहले दो दिन पूर्व हुई कार्यवाही में 14 लोगो के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया था और 400 ट्राली से अधिक अवैध बालू पकड़ा गया था साथ ही दो ट्रैक्टर भी बरामद किया गया था।यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी।