सोनभद्र(सीके मिश्रा)घोरावल कोतवाली क्षेत्र के तीन स्थानों अवैध बालू भंडारण को लेकर छापेमारी हुई,अवैध बालू सीज।अवैध बालू भंडारण को लेकर मिली शिकायत के मध्येनजर उपजिलाधिकारी राजकुमार सीओ सिटी विवेकानंद तिवारी,खनन सर्वेक्षक योगेश शुक्ला ने शिवद्वार क्षेत्र में छापेमारी की।सर्वेक्षक योगेश शुक्ला ने कोतवाली में बरौधी गांव में अवैध बालू पाये जाने पर रणजीत सिंह,गावकुंडा में स्थित गंगेश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज 423 घन मीटर अवैध बालू भंडारण पर कॉलेज संचालक पर व विद्याशंकर पुत्र विश्वनाथ निवासी पुरना के क्षेत में 120 घन मीटर अवैध बालू पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी।अवैध बालू भंडारण को लेकर हुई छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal