[ad_1]
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा समेत 7 टेबल टेनिस खिलाड़ियों को एयर इंडिया ने फ्लाइट में बोर्डिंग करने से मना कर दिया। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों का 17 सदस्यीय दल आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने के लिए मेलबर्न जा रहा था। टीम के सदस्य हवाईअड्डे पर पहुंचे, लेकिन जब बोर्डिंग पास लेने की बारी आई तो एयर इंडिया के स्टाफ ने सिर्फ 10 खिलाड़ियों के लिए ही बोर्डिंग पास जारी किया। इस पर जब अन्य खिलाड़ियों के बोर्डिंग पास मांगे गए तो स्टाफ ने कहा कि फ्लाइट में सिर्फ 10 सीटें खाली हैं। ऐसे में इतने ही खिलाड़ियों यात्रा की इजाजत दी जाएगी, बाकी को रुकना पड़ेगा। इस कारण भारत के सिर्फ 10 खिलाड़ी ही मेलबर्न के लिए रवाना हो सके। मनिका बत्रा ने अपने ट्विटर पेज यह जानकारी दी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
[ad_2]
Source link
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal