@भीम कुमार
दुद्धी।। विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली में बीती रात करीब 2 बजे आकाशीय बिजली गिरने से कौशल्या देवी 42 पत्नी रामदुलारे निवासी महुली,शिवचरन 12 पुत्र बुध्धु निवासी पतगडी टेलगुड़वा सहित एक बैल मौके पर ही मौत हो गई। जिसमे तीन लोग घायल भी हो गए सभी को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया। घायलवस्था में बलवंत 21 पुत्र ओमप्रकाश ,सोनू 20 पुत्र ओमप्रकाश,सुकवरिया 47 पत्नी ओमप्रकाश निवासी महुली को चिकित्सको ने स्तिथि ठीक होने की बात बताई। वहीँ मृतकों को विंढमगंज पुलिस ने शव को पंचनामा कर पी एम के लिए दुद्धी भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि बीती रात करीब डेढ़ बजे आकाशिय बिजली एक बरगद का पेड़ पर गिरा उसके नीचे खूंटे में बंधे बैल को खोलने के लिए कौशल्या और उसके भांजा शिवचरन ने गया ही था कि दुबारा फिर बिजली गिर गई जिसके चपेट में आने से मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal