@भीम कुमार
दुद्धी।। आज ब्लाक क्षेत्र के बघाडू गाँव के शाखा प्रबंधक वैभव सिंह ने कल्पना बालिका इंटर कालेज व मनबसा जीवन सहारा विद्यालय मे कार्यक्रम कर सीलिंग पंखा शाखा प्रबंधक द्वारा बाटा गया। मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव के हाथों द्वारा कॉलेज के प्रबंधक को भेंट किया ।
111वॉ स्थापना दिवस के मौके पर शाखा प्रबंधक बैभव सिंह ने बैंक के सभागार में स्थानीय व्यापारी व ग्राहकों के साथ उत्सुकता के साथ मनाया। और संयुंक्त रूप से 111वॉ स्थापना दिवस पर केक काटकर मनाया। जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ने कहा कि बैंक से ग्रामीणों की हर सुबिधा मिलता है और उम्मीद है हर लोगो को मुद्रा योजना जैसे योजनाओ का लाभ मिलेगा तो और बेहतर होगा।
वहीँ कार्यक्रम के दौरान रविन्द्र जायसवाल, राजेश मौर्या,अभय सिंह,नीरज जायसवाल, बालकृष्ण जायसवाल, कमलेश मोहन,अजय डेनियल सहित अन्य लोग उपस्थित होकर स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर बैंक के अधिकारी शंकर झा ,सहायक प्रबंधक,अरुण कुमार,आशीष जायसवाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


