[ad_1]
2019 लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी. बसपा नेता देवाशीष जररिया ने news18hindi के फेसबुक लाइव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत चलने की बात स्वीकारी है.
news18hindi से अफसर अहमद और news18india के डिप्टी मैनेजिंग एडिटर सुमित अवस्थी के साथ हुई बातचीत में जररिया ने कहा कि यूपी में अभी तक बीएसपी और एसपी के बीच समझौता हुआ है, लेकिन आगे कांग्रेस से गठबंधन होगा, बातचीत चल रही है. एसपी के साथ सीट शेयरिंग पर बातचीत लगातार चल रही है. वहीं जररिया ने यूपी में एसपी और बीएसपी के बीच सीट की शेयरिंग कैसे होगी, इसका फॉर्मूला भी बताया.
[ad_2]
Source link
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal