पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम मोड़ जंगल के पास आज दोपहर अनियंत्रित हो राखड़ लदा बल्कर सी.जी 15.07.बी.आर.7030 गाड़ी संख्या पलट गया बलकर पटलने से ड्रावर गाड़ी में ही फस गया जिसे स्थानीय लोगो द्वारा फंसे ड्रावर को गाड़ी से निकाल प्रथम उपचार के लिये आश्रम मोड़ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में घायल ड्रावर को भेज इलाज करवाया गया।घायल ड्राइवर भीम ने बताया कि मैं विजपुर से राखड़ लेकर औरंगाबाद जा रहा था कि सामने से विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से बचने के चक्कर मे अनियंत्रित हो मेरी बलकर पलट गई जिससे मुझे हल्की चोटे आयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
