सोनभद्र(गिरीश तिवारी)चोपन थाना इलाके के मालोघाट टोलप्लाज के पास देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का अध0जला हुआ शव मिलने से इलाके में समनसनी फैल गयी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ ओबरा समेत चोपन पुलिस और डाला चौकी पुलिस पहुच गयी और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को देर शाम चोपन थाना इलाके के मालोघाट टोलप्लाज के पास संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का अधजला हुआ शव मिलने से इलाके में समनसनी फैल गयी।सूचना के बाद तत्काल मौके पर सीओ ओबरा डॉ0 केजी सिंह समेत चोपन थान प्रभारी अतुल सिंह और डाला चौकी प्रभारी संजय सिंह आपने हमराहियों के साथ पहुँच गए।और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए लोगो से संपर्क करने लगे।हालांकि शव पुरानी और अधजली होने के कारण शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
बताते चले कि कुछ दिनों पहले ही चोपन थाना इलाके के डाला चौकी क्षेत्र के गुरमुरा के पास जंगल मे एक व्यक्ति का कंकाल और कपड़े मिले थे जिसकी पुलिस अभी तक शिनाख्त तक नही कर पाई और अब आज ये दूसरी घटना में अधजली महिला का शव मिलना चोपन थाना प्रभारी के लिए किसी चुनौती से कम नही है।हालांकि पुलिस जांच में जुटी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

