कोन/सोनभद्र(नवीनचंद्र)-कोटा कनहर पुल पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौतबता दे की रविवार की रात्रि में बाईक सवार युवक तेलुगुड़वा की तरफ से आ रहा था कि जैसे ही कोटा कनहर पुल के समीप पहुचा की बाईक अनियंत्रण होकर पुल पर बने डिवाइडर से जा टकराई और चालक की तत्काल मौके पर ही मौत होगयी वही सूचना पाकर मौके पर पहुँचे कोन थानाध्यक्ष अंजनी मिश्रा व डाला चौकी इंचार्ज संजय ने बाईक सवार युवक की पहचान श्रवण गौड़ पुत्र मंगरू गौड़ निवासी ग्राम निगाई के रूप में की गई वही पुलिस द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दिया गया था
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
