
म्योरपुर/सोनभद्र (नौशाद अन्सारी/पंकज सिंह) आज म्योरपुर में धारदार हथियार से हुये डबल मर्डर में मृतक के पुत्र ने सनसनीखेज आरोप लगा सनसनी फैला दिया है।उसने कहा के कहा के म्योरपुर पुलिस से लगायी थी सुरक्षा की गुहार बदले में हुई माता पिता की हत्या।

मृतक के बेटे रामदुलारे ने गांव के कुछ लोगो पर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ही रामसरन के बेटे की एक महीने पहले मौत हो गयी थी जिनके द्वारा लगातार मेरे माता-पिता को भूत प्रेत करने के झूठे आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी ,जिसकी सूचना म्योरपुर थाने को भी दी गयी थी।आज उन्ही लोगो ने मेरे माता पिता की हत्या कर दिया है।

वही इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी अवधेश सिंह ने कहा के आज सुबह काचन गाव में बुजुर्ग दंपति की हत्या के बाद मौके पे कई थानो की फ़ोर्स आ गयी थी।शव का पंचनामा भर पीएम के लिये भेजा जा रहा है।साथ ही मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कारवाई कर जल्द ही पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal