हरभांवता और लुहारा के ग्रामीणों ने जीएसएस पर किया विरोध प्रदर्शन

[ad_1]
टोंक जिले निवाई उपखंड के हरभांवता-लुहार जीएसएस से जुड़े गांवों में पिछले तीन दिन से बिजली की आपूर्ति ठप है. इसे लेकर शुक्रवार को हरभांवता व लुहारा गांव के ग्रामीणों ने जीएसएस पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. वहां किसी भी जिम्मेदार कर्मचारी के नहीं मिलने पर व सूचना दिए जाने के बाद भी मौके पर एईएन के नहीं आने पर गुस्साए लोगों ने नारेबाज़ी करते हुए जीएएसएस के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और वहां धरना दे दिया. ग्रामीणों का कहना था कि इस फीडर पर तैनात कर्मचारी रोज़ाना किसी ना किसी तकनीकी ख़राबी या फिर कटौती की बात कह कर बिजली की सप्लाई बंद किए रखते हैं. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि पिछले 3 दिन से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी है लेकिन सभी स्थानों पर शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है . लगभग ढाई धंटे तक चला यह प्रदर्शन व धरना उस समय समाप्त हुआ जब ग्रामीणों द्वारा सांसद ने हस्तक्षेप किया.

[ad_2]
Source link

Translate »