
चोपन/सोनभद्र(नौशाद अन्सारी/गुड्डू मिश्रा) नवागत चोपन एसएचओ अतुल सिंह का चला बाइक चोरों पे डंडा।चोरी करने वाले 5 चोर चढ़े अतुल सिंह के हत्थे।बीते दो दिन पूर्व हास्पिटल रोड से शाम को तकरीबन सात बजे हुई बाईक चोरी के घटना से हरकत में आई चोपन पुलिस ने सीसीटीबी फूटेज के आधार पर पिड़ित आशीष जायसवाल के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर चोरो के तलाश में जुट गई थी।
बजरिये मुखबिर की सूचना पर बीते बुधवार को रेडिया मोड पे शातिर बाइक चोरो को गिरफ्तार किया जब वह चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।शातिर बाइक चोरों से कुल 3 मोटरसाइकिल हुई बरामद जिसमे से 2 बाइक चोरी की है एक बाइक खुद चोर की है।पकडे गये अभियुक्तों के नाम राजेश यादव पुत्र लालचंद्र निवासी खैरटिया, बृजेश यादव पुत्र महेन्द्र यादव खैरटिया,शिवबाबू पुत्र संगम लाल खैरटिया, सफीक पुत्र बफारी खैरटिया,उमेश यादव पुत्र गिरिजा यादव निवासी खैरटिया ओबरा है।

पाचो को 379,411,413 आईपीसी के तहत चालान कर दिया गया है।शातिर बाइक चोरों का खुलासा करने वाली टीम में चोपन एसएचओ अतुल सिंह, एसआई अतुल पटेल,एसआई वंश नारायण यादव,हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल प्रदीप राय,कांस्टेबल जितेश सिंह शामिल थे।
*चोपन एसएचओ अतुल सिंह ने बताया कि पकड़े गए पांचो शातिर चोर हैं और फिल्मी स्टाईल में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और चोरी की गई बाईको को अन्य जगह ले जाकर बेच देते हैं पुछताछ में और चोरी के घटनाओं का पता लगाया जा रहा है जल्द ही पर्दाफ़ाश होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal