ब्रेकिंग
सोनभद्र(सीके मिश्रा)भीषण गर्मी और उमस के कारण एक ही गांव के 25 लोग आये डायरिया की चपेट में।सभी लोगो को 108 ऐम्बुलेंश से सीएचसी बैनी में कराया गया भर्ती।चिकित्सको ने दो की हालात गम्भीर होने पर जिला अस्पताल किया रेफर।
जानकारी के अनुसार पन्नूगंज थाना इलाके के पनिकप खुर्द गांव में भीषण गर्मी और उमस के कारण 25 लोग डायरिया की चपेट में आ गए ।
जिससे सभी लोगो को पतली उल्टी और दस्त सुरु हो गयी। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कम्प मच गया।तत्काल इसकी सूचना सीएचसी वैनी व 108 नम्बर एम्बुलेंस को दु गयी।जिसके बाद सभी लोगो को सीएचसी वैनी में भर्ती कराया गया।
जहां हालत गंभीर होने पर दो लोगो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


