सोनभद्र(सीके मिश्रा)भारतीय जनता पार्टी की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर संम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने किया।श्री मिश्रा ने बताया कि 09 जुलाई को भाजपा पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रिय अध्यक्ष मदन लाल बिन्द रामलीला मैदान मे दोपहर 01 बजे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेगें, जिसमें जिला मण्डल सेक्टर स्तर के कार्यकर्ता सहभाग करेगें। इस अवसर पर बोलते हुए श्री मिश्र ने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में पिछड़े वर्ग के लोग भाजपा से जुडे है प्रधानमंत्री मोदी जी, का मंत्र सबका साथ सबका विकास के तहत बीना भेद-भाव के समाज के घटकों के लिए काम कर रहे है। व देष दुनिया में भारत की ख्याति दिनों दिन बड़ रही है। इस कार्यक्रम का संयोजक भाजपा के युवा नेता अषोक मौर्या जी को बनाया गया है। बैठक में महामंत्री रामसुन्दर निशाद षताब्दी वर्श के संयोजक ओम प्रकाष दुबें जिला मंत्री सुरेष षुक्ला, षम्भू सिंह, सुनिल सिंह, कार्यालय मंत्री अजय मिश्रा, वि0स0 उमेष सिंह मण्डल अध्यक्ष, नारसिंह पटेल, संतोश षुक्ला, के0पी0 मौर्या, राजेष अग्रहरी, अनिल सिंह, राजेष मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, अखिलेष यादव, राजकुमार माली,(लोकसभा सह संयोजक आई0टी0 विभाग) रामगती चौहान, सुरज प्रसाद सहित भाजपा के बहुत से पदाधिकारी मौजूद थें। बैठक का संचालन आषुतोश चतुर्वेदी ने किया, यह सूचना जिला मिडिया प्रभारी अनुप तिवारी ने दिया।ं
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal