चोपन सोनभद्र-(गुड्डू मिश्रा)ग्राम पंचायत सलखन के अंतर्गत राख से निर्मित ईट के निर्माण की 4 अदद मशीन का उद्घाटन तथा सिलाई मशीन का वितरण का कार्यक्रम रखा गया था जिसके लिए मुख्यमंत्री का 15 मिनट का समय आरक्षित था वहां पर रावटसगंज विकासखंड के कई गांव के लोग इकट्ठा हुए परंतु मुख्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ गया जिससे लोगों में काफी निराशा वह असंतोष उत्पन्न हो गया , चर्चाओं की माने तो कार्यक्रम स्थलपर मुख्यमंत्री के न रुकने के वजह कार्यक्रम स्थल का विवादित होना रहा,लोगों का मानना है कि जिस जमीन में मशीन स्थापित की जा रही थी वह जमीन एक आदिवासी की है जिसे गलत तरीके से साजिश रच कर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था ,यह मामला कल शाम से ही चर्चा का विषय बना हुआ था। जिसके परिणाम स्वरुप आज मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal