*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर,सोनभद्र,थानाक्षेत्र के नेंमना जंगल में मैजिक को बचाने में खड़ी ट्रक से भिड़ी ओभरलोड बालू की ट्रक चालक,खलासी घायल सुचना पर पहुँची 100 पुलिस दोनों को एन टी पी सी के धन्वन्तरि चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक रेनुकूट बीजपुर मुख्य मार्ग के नेंमना जंगल में पहले से ट्रक खराब होकर खड़ी थी उसी के पीछे ओभरलोड लदी ट्रक सामने से आ रही मैजिक को बचाने में खड़ी ट्रक से जा भिड़ी जिससे चालक बलवंत यादव व खलासी सनोज यादव निवासी मालपार माफ़ी आजमगढ़ घायल हो गए दुर्घटना में चालक का दाहिना पैर टूट गया वही खलासी को अंदरूनी गम्भीर चोटें आई है दोनों घायलों का इलाज एनटीपीसी के धन्वन्तरि अस्पताल में भर्ती कर किया जा रहा है।मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यात्री भरी मैजिक बिपरीत दिशा से आ गई जिसको बचाने में ट्रक भिड़ी नही तो मैजिक ही दुर्घटनाग्रस्त होती तो बड़ा हादसा हो जाता ।आये दिन ओभरलोड बालू की ट्रको से जाम व दुर्घटना रेनुकूट बीजपुर मुख्य मार्ग की आम बात हो गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal