सोनभद्र(सीके मिश्रा)प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल,सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी का जनपद-सोनभद्र में 7 जुलाई, 2018 को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री जी 7 जुलाई, 2018 को ला मार्टीनियर कालेज ग्राउण्ड से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा 9.30 बजे से चलकर 10.50 बजे हेलीपैड-पुलिस लाईन, सोनभद्र में आगमन/पहुंचेंगें। 10.55 बजे हेलीपैड-पुलिस लाईन से कार द्वारा चलकर 11.00 बजे डायट मैदान में आगमन होगा। 11.00 बजे से 12.00 बजे तक मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 1001 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम, विभिन्न विभागों के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण, दिब्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण, विकास खण्ड बभनी को ओडीएफ घोषित किया जाने का कार्यक्रम निर्धारित है।
मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी 12.00 बजे डायट मैदान से कार द्वारा चलकर 12.15 बजे ग्राम पंचायत सलखन में आगमन होगा। 12.15 बजे मिशन सोन स्वावलम्बन के अन्तर्गत एन0आर0एल0एम0 समूहों के महिलाओं को 101 सिलाई केन्द्र बनाने हेतु सिलाई मशीनों का वितरण व सी0एस0आर0/डी0एम0एफ0 के अन्तर्गत 04 नग फ्लाई ऐश ब्रिक मशीन का शिलान्यास करेंगें। 12.40 बजे से 13.10 तक प्राथमिक विद्यालय पटवध-प्रथम का निरीक्षण, बच्चों को स्कूल ड्रेस, बैग का वितरण व सोन स्कूल स्वावलम्बन की शुरूआत कार्यक्रम में शामिल रहेंगें। 13.10 बजे ग्राम पंचायत सलखन से कार द्वारा चलकर 13.20 बजे जिला अस्पताल पहुंचकर 13.50 बजे तक जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगें। 13.50 बजे जिला अस्पताल से कार द्वारा प्रथान कर 14.00 बजे लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह राबर्ट्सगंज में आगमन होगा। मा0 मुख्यमंत्री जी का 14.00 बजे से 14.40 बजे तक का समय आरक्षित है। 14.40 बजे से 15.20 बजे तक लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह में कोर गु्रुप के साथ बैठक का कार्यक्रम निर्धारित है। 15.20 बजे लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह राबर्ट्सगंज से कार द्वारा चलकर 15.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार,सोनभद्र्र में आगमन होगा। 15.30 बजे से 17.20 बजे तक के मध्य कलेक्ट्रेट प्रांगण में 151 फिट ऊॅचे राष्ट्रध्वज की आधारशिला एवं वृक्षारोपण तथा विकास कार्यों व कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगें। 17.20 बजे कलेक्ट्रेट सभागार से कार द्वारा प्रस्थान कर 17.25 बजे हेलीपैड-पुलिस लाईन चुर्क में आगमन होगा और 17.30 बजे हेलीपैड-पुलिस लाईन चुर्क से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal