सोनभद्र(सीके मिश्रा)
भाजपा नेता संदीप मिश्रा ने आज SNC urjanchal से वार्ता के दौरान बताया कि किसानों को अन्नदाता के नाम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था उसे पूरा करके दिखा दिया। देश और प्रदेश की सरकार एक साथ मिलकर किसानों के हितों के लिए कार्य कर रही है जिसके तहत 7 जुलाई को मूख्यमन्त्री से मिलकर जनपद के नगवां ब्लाक के हर खेत को पानी देने के लिए जसौली परियोजना की पूरी कार्ययोजना के साथ तथा सदर ब्लाक के बबुरी,कर्माव ,टेकार व वार परसौना के हर खेत को पानी मिले इसके लिये भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिती सदस्य सन्दीप मिश्रा मुखमन्त्री से मिलकर इस समस्या के निदान हेतु पत्रक देगेे और जनपद मे गिट्टी के परमिट पर जो सरकार के आदेश की अवहेलना हो रही है उसके बारे मे भी अवगत कराया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
