कुमारस्वामी ने पहला बजट पेश किया; कर्नाटक में किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ, पेट्रोल-डीजल महंगा

[ad_1]
बेंगलुरू. कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार ने गुरुवार को अपने पहले बजट में किसानों को राहत देते हुए 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का ऐलान किया। इससे सरकार पर 34 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। इसके साथ पेट्रोल और डीजल पर 2% टैक्स बढ़ाकर आम लोगों की जेब पर भार डाल दिया। पेट्रोल पर टैक्स 30% से बढ़ाकर 32% और डीजल पर 19% से बढ़ाकर 21% कर दिया गया। इससे पूरे राज्य में पेट्रोल 1.14 रुपए और डीजल 1.12 रुपए प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। हालांकि, सरकारी अफसरों के परिवार, कोऑपरेटिव सेक्टर में काम करने वाले लोगों के परिवार और 3 साल से इनकम टैक्स भर रहे किसानों को कर्जमाफी से बाहर रखा गया है। इसके अलावा जिन किसानों ने तय वक्त में कर्ज चुकाए हैं, उन्हें प्रोत्साहन राशि के तौर पर 25,000 रुपए या कर्ज की रकम जो भी कम है, सरकार द्वारा चुकाई जाएगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

[ad_2]
Source link

Translate »