सोनभद्र(सीके मिश्रा)शाहगंज थाना इलाके के खजुरी खुर्द तालाब के पास सरंगा से बालू खाली करके आ रही तेज रफ्तार ट्रक नंबर UP67T 0267PP अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड से टक्करा गयी।जिससे ट्रक सवार एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी।और तीन लोग घायल हो गए।सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को तत्काल 108 नम्बर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया वही शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।
जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना इलाके के खजुरी खुर्द तालाब के पास सरंगा से बालू खाली करके आ रही तेज रफ्तार ट्रक नंबर UP67T 0267PP अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड से टक्करा गयी।जिससे ट्रक सवार एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी वही ट्रक सवार रामबली पुत्र रामरतन उम्र 28 वर्ष निवासी छपका,शिऊ पुत्र किशुन उम्र 25 वर्ष निवासी अमौली को गंभीर चोट आई थी और ड्राइवर राहुल पुत्र मनोज उम्र 30 वर्ष को हल्की चोट आई थी।
सूचना के बाद मौके पर पहुची शाहगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वही घायलो को तत्काल 108 नम्बर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनो युवकों को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

