डाला /सोनभद्र(गिरीश पांडेय)गुरमुरा के झिंंगटखोली क्षेत्र में पेड पर जामून तोडते समय पैर फिसलने से गिरकर एक बालक घायल हो गया ।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरमुरा निवासी माला घसिया(६) अपने घर से थोडी दूरी पर झिंगटखोली क्षेत्र मे गांव के बच्चो के साथ जामून खाने गया था ।बच्चो के पेड पर चढता देख माला भी जामून के पेडपर चढकर जामून तोडने लगा ।जामून तोडते समय अचानक उसका पैर पेडपर से फिसल गया ।जिसके कारण पेड से गिरकर वह घायल हो गया ।पेड से गिरे बालक की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये और उसे तत्काल गुरमुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को अन्यत्र के लिए रिफर कर दिया गया ।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					