ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। उत्तर प्रदेश – झारखंड बॉर्डर पर
बुधवार की शाम थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान उन्होंने अपने दल के साथ मिलकर प्रमुख सड़कों पर गाड़ियों की कड़ी जांच की और नियमों का पालन सुनिश्चित किया। जांच के दौरान संदिग्ध वाहनों से

पूछताछ की गई और आवश्यक दस्तावेजों की पड़ताल की गई। जिन वाहनों और चालकों के कागजात पूरी तरह सही पाए गए, उन्हें आगे जाने की अनुमति दी गई, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। विशेष रूप से ओवरलोड वाहनों के चालान काटे गए और बिना हेल्मेट चल रहे दोपहिया वाहन चालकों की भी जांच की गई। इस अभियान में थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह के साथ महफुज़ल अली, धिरेंद्र, सीता राम सिंह, भुपेंद्र पांडे, समरजीत और भानू प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने मौके पर निरीक्षण करते हुए वाहन चालकों को नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह के चेकिंग अभियान से अपराध पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा और सड़क दुर्घटनाओं कमी आ सकेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal