ट्रेन की चपेट में आने से एक नील गाय की मौत

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन गांधी निधि खादी ग्रामोद्योग भवन के समीप बीती रात रेलवे ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे लाईन पार कर रही एक नील गाय की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी जानकारी वन विभाग को होने पर वन विभाग गुरमा वन रेंज क्षेत्र के वन विभाग की टीम नील गाय की शव लेकर अन्यत्र दफनाने ले गये। उक्त सम्बंध में अगोरी स्टेशन बड़े बाबु केशव प्रसाद से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया ि माल गाड़ी के चपेट में आने से नील गाय की मौत हुई होगी।

Translate »