डॉ. भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस पर हुआ श्रद्धांजलि सभा

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के बुटवेढवा धरतीडोलवा में डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प-माला अर्पित की गई और दीप प्रज्वलित कर कैंडल मार्च निकाला गया। उपस्थित लोगों ने उन्हें स्मरण करते हुए उनके

बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि भारत में दलित, वंचित, शोषित, पिछड़े तथा अल्पसंख्यक समाज को जो सामाजिक और शैक्षणिक अधिकार मिले हैं, वह डॉ. भीमराव अम्बेडकर की ही देन है। उन्होंने संविधान के माध्यम से देश में सामाजिक क्रांति लाई और समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने का रास्ता प्रशस्त किया। कार्यक्रम में मुन्ना लाल गौतम, अमरेश भारती, राजेश रावत, संजय डीजे, ओम रावत, सुरेंद्र पासवान, अशोक यादव, मंजेश भारती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Translate »