पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय घोरावल में बाल मेले का भव्य आयोजन

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। बाल दिवस के पावन अवसर पर पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय घोरावल में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पंचायत घोरावल के चेयरमैन सूरज श्रीवास्तव एवं प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्षा संतोष कुमारी द्वारा मां

वीणापाणि की पूजा-अर्चना एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अपने संबोधन में सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि नेहरू जी बच्चों से अत्यधिक स्नेह करते थे, इसलिए उनके जन्मदिवस को हम सभी बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए

उनसे मेहनत से पढ़ने और विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। बाल मेले में बच्चों ने चाउमिन, पास्ता, पानी पूरी, पावभाजी, मुरमुरे-समोसे, पेस्ट्री, मोमोज आदि के आकर्षक फूड स्टॉल लगाए, जिनका अतिथियों ने स्वाद लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में ब्लॉक, जिला एवं मंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने मेले की सराहना करते हुए बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की। प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने सभी आगन्तुकों, अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक लल्लन सिंह, उपाध्यक्ष ददन सिंह सहित अनेक सम्मानित शिक्षक व अभिभावक—अखिलेश सिंह, श्वेता ठाकुर, पूजा गुप्ता, अलका साहू, वन्दना यादव, रोहित सिंह पटेल, प्रियंका प्रजापति, विजय शंकर, सीमा कुमारी, रंजू कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Translate »