कम्पोजिट विद्यालय बुटबेढ़वा में बाल मेला का हुआ भव्य आयोजन

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-दुद्धी। विकास खण्ड दुद्धी के कम्पोजिट विद्यालय बुटबेढ़वा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में बाल दिवस के अवसर पर बुधवार को बाल मेला का भव्य आयोजन किया गया। मेले में आंगनबाड़ी केन्द्र से जुड़े बच्चों के साथ उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक राजकमल यादव एवं नोडल शिक्षिका शालिनी गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बाल मेले में बच्चों के लिए तरह-तरह के स्टॉल लगाए गए थे। टॉफी दौड़, खरगोश दौड़, किताब दौड़, कविता पाठ जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजयी बच्चों को पुरस्कारस्वरूप कला सामग्री, कॉपी, पेन आदि वितरित किए गए।

प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत समुदाय की सक्रिय सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं।अभिभावक और शिक्षक के बीच सतत संवाद से बच्चों के सीखने की गुणवत्ता और समग्र विकास में वृद्धि होती है। इसी क्रम में राज्यभर के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेणु देवी, अंजूरानी, श्वेता जायसवाल, पद्मावती देवी सहित दर्जनों अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Translate »