एडीसीओ सदर ने गयारतवल धान क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण

मोहन गुप्ता

गुरमा, सोनभद्र । सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर स्थानीय विकासखंड के गयारतवल बीपैक्स के धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण एडीसीओ सदर अवधेश सिंह द्वारा किया गया।मौके पर केन्द्र प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी केन्द्र पर धान की आवक शुरू नही है। केन्द्र पर बैनर , इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमीमापक यंत्र, पावर डस्टर और आवश्यक स्टेशनरी पाई गई। सचिव ने बताया कि स्टेशनरी मे अभी निरीक्षण रजिस्टर उपलब्ध नही कराया गया है। एडीसीओ सदर ने केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि क्रय नीति का अनुसरण करते हुए मानक के अनुरूप धान खरीद कर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के समय इफको के एसएफए अवनीश पांडेय ने किसानो के समक्ष नैनो तरल डीएपी से गेंहू बीज का शोधन कर प्रदर्शन किया। अवनीश पांडेय ने किसानो को नैनो उर्वरको की गुणवत्ता व प्रयोग विधि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। एडीसीओ अवधेश सिंह ने कहा कि नैनो उर्वरक ही खेती और सहकारिता का भविष्य है। किसानो को परम्परागत उर्वरको के मोहजाल से बाहर निकलना होगा। निरीक्षण के दौरान सचिव महेंद्र सिंह, संजय , अवनीश पांडेय, राहुल सिंह, विन्ध्याचल समेत क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

Translate »