वही नगरवासियो एवं श्रद्धालुओं ने भी हजारों दिए छठ घाट के चारों तरफ जलाया
दुद्धी-सोनभद्र। कार्तिक पूर्णिमा के देव दीपावली के अवसर पर दुद्धी नगर पंचायत के शिवाजी तालाब छठ घाट पर गुरुवार की शाम 6 बजे 5100 दिया जलाकर बड़े ही धूम धाम से देव दीपवाली मनाया गया। इससे पूर्व स्कूली बच्चों नें रंगोली बनाया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। चारों तरफ लोगो नें दिया जलाकर लोगो को खूब

लुभाया। दिए जलाने के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन एवं उनकी पत्नी कुसुम मोहन तथा एसडीएम निखिल यजमान की भूमिका निभाते हुए पुरोहित रवींद्र शुक्ला के द्वारा गंगा आरती के पूर्व विधिवत पूजा अर्चना किया। इसके उपरांत भव्य गंगा आरती का मनोरम दृश्य लोगों को देखने को मिला जिसमें सभी ने गंगा आरती मे भाग

लिया, घाट के चारों ओर हजारों श्रद्धांलुओं नें दिया जलाकर सुःख समृद्धि की कामना की। सुरक्षा व्यवस्था दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार राय एवं प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ जगह-जगह मौजूद रहे। इस मौके पर

तहसीलदार अंजनी गुप्ता, नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार, ओम प्रकाश सिंह, कुलभूषण पाण्डेय, सुरेंद्र गुप्ता, लेखपाल विनय गुप्ता, अभिषेक पांडे, पंकज चौबे, शाश्वत द्विवेदी, कानूनगो अखिलेश शुक्ला, रवि जायसवाल, एडो,नागेंद्र पाठक, संयोजक अरुण कन्नौजिया, कमल कुमार कानून, रामपाल जौहरी, विष्णु कांत तिवारी प्रेमचंद यादव अवध नारायण यादव, विवेक शांडिल्य, संदीप तिवारी, सहित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठन के लोग एवं महिला, पुरुष व श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal